102 साल की बुजुर्ग महिला की हाइरिस्क सर्जरी सफल

Update: 2023-05-26 15:02 GMT


हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। महानगर में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कूल्हे का सफल ऑपरेशन किया गया। इतनी उम्र में हरिद्वार की यह पहली हाई रिस्क सर्जरी है। ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ और खुश है। ऑपरेशन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश सिंघल ने किया।

वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश सिंहल ने बताया कि 102 वर्षीय कृष्णा देवी निवासी शिवालिक नगर की बाएं कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। जिसे ऑपरेशन कर ठीक किया गया। यह हाई रिस्क सर्जरी थी। महिला को उच्च रक्त चाप की बीमारी थी।

एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ कुमार, फिजिशियन डॉ विपिन मेहरा, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ विजय वर्मा एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ रवि कांत शर्मा द्वारा महिला की गहन जांच की गयी। परीक्षण एवं मरीज के तीमारदारों की सहमति के बाद बुजुर्ग महिला की हाई रिस्क सर्जरी करने का निर्णय लिया गया।

सहयोगियों की टीम में भूपेंद्र, सतीश, सत्येंद्र, अरविंद, नर्सिंग स्टॉफ प्रियंका, उज्ज्वल, शिवानी का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/प्रभात

Similar News