भिवंडी में नायब तहसीलदार 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Update: 2023-06-01 14:29 GMT


मुंबई ,01 जून ( हि स ) | ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में भिवंडी तहसीलदार कार्यालय की 52 वर्षीय नायब श्रीमती सिंधु उमेश खाड़े को आज दोपहर शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया |

ठाणे एंटी करप्सन द्वारा आज प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक वकील है जिसका एक प्रकरण तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन था | इस मामले में शिकायतकर्ता वकील से अंतिम सुनवाई की अंतिम सुनवाई तथा इसका प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भिवंडी की नायब तहसीलदार श्रीमती सिंधु खाड़े ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी | इस मामले में शिकायतकर्ता वकील ने 29 मई को ब्यूरो के दफ्तर में शिकायत भी दर्ज कराई थी |

आज 1 जून को दोपहर लगभग एक बजकर 9 मिनिट पर भिवंडी तहसील की नायब तहसीलदार श्रीमती सिंधु उमेश खाड़े, शिकायतकर्ता से मांगी गई डेढ़ लाख रुपये की राशि की पहली क़िस्त पचास हजार रुपये की राशि स्वीकार कर रही थी ,ठाणे के ब्यूरो के अधिकारियों के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार की गई | इस मामले में भिवंडी के शांतिनगर पुलिस थाने में रिश्वत लेने का मामला ब्यूरों ने दर्ज कराया है |

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र

Similar News