पलामू उपायुक्त के जनता दरबार में आए 25 से अधिक मामले

Update: 2023-06-02 14:09 GMT


पलामू, 2 जून (हि.स.)। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष गुहार लगाई। 25 से अधिक मामलों के आवेदन आये। सभी का फरियाद सुन उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जनता दरबार में फरियादियों की ओर से गलत एलपीसी निर्गत करने, गैरमजरूआ जमीन में मकान बनाने, अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार,स्वास्थ्य अनुदान नियोजन, मनरेगा अंतर्गत बगैर काम के राशि निकासी, म्युटेशन, राशन आदि से संबंधित आवेदन आये, जिसे डीसी ने मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन का आदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

Similar News