हल्द्वानी को अतिक्रमण मुक्त करने को 20 जोनों में बांटा

Update: 2023-05-29 12:30 GMT


हल्द्वानी, 29 मई (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए 20 जोनों में बांटा गया है। निगम प्रशासन ने रानीबाग से लेकर कमलुवागांजा और टीपीनगर तक किये गये अतिक्रमण की सूची भी तैयार कर ली है।

इस संबंध में नगर आयुक्त की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा गया है। नगर आयुक्त की ओर से जारी सूची में रानीबाग से कालटैक्स, नारीमन से सर्किट हाउस, कालटैक्स से तिकोनिया, रेलवे बाजार ताज चौराहे से रेलवे फाटक लाइन नंबर-17, घास मंडी, मंगलपड़ाव, एसटीएच के दोनों ओर, ऊंचापुल से कठघरिया, कमलुवागांजा तिराहा व मोड़, नहर कवरिंग मुखानी, मंडी बाईपास से टीपीनगर आदि क्षेत्रों को 20 जोनों में बांटा गया है।

नगर आयुक्त की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त निगम की जमीन, भवन व नजूल भूमि पर अतिक्रमण वाली सूचना पृथक से अवगत कराई जाएगी। आरओडब्ल्यू क्षेत्र में टिन शेड निर्माण, फड़, साइन बोर्ड, ईंट, रेता, बजरी, सरिया का भंडारण, सड़क की सीमा में भवन व व्यवसायिक भवनों के आगे पक्के निर्माण, नाली व फुटपाथ पर कब्जा आदि शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

Similar News