रांची सदर अस्पताल में 20 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत

Update: 2023-05-26 14:58 GMT


रांची, 26 मई (हि.स.)। रांची स्थित सदर अस्पताल में पहली बार क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत की गयी है। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार खेतान, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण खलखो, डॉ विमलेश कुमार, डॉ अखिलेश झा, अस्पताल के चिकित्सा व कर्मचारी उपस्थित थे।

नए भवन के छठे तल्ले पर इस यूनिट के शुरू हो जाने से सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों का बेहतर उपचार किया जा सकेगा। वहीं हृदय से संबंधित मरीजों को भी इलाज की सुविधा इसी क्रिटिकल केयर यूनिट में मिलेगी। यहां हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है।

20 बेड वाले क्रिटिकल केयर यूनिट में हर बेड पर मॉनिटर, बाई पैप और वेंटिलेटर की सुविधा होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन मशीनों से मरीजों की जान बचने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। वहीं सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग (बिरला वार्ड) में पूर्व से संचालित डायलिसिस यूनिट को भी छठे तल्ले पर शिफ्ट किया गया है। इस यूनिट के यहां शिफ्ट हो जाने से किडनी से संबंधित मरीजों को इलाज में राहत मिलेगी। सेंट्रलाइज वातानुकूलित, लिफ्ट और पेयजल की व्यवस्था के साथ मरीजों को यहां बेहतर उपचार हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/प्रभात

Similar News