तामरहाट में परिवहन विभाग ने मारा छापा, पत्थर ले जा रहे 10 डंपर जब्त

Update: 2023-06-02 14:09 GMT


धुबड़ी (असम), 02 जून (हि.स.)। परिवहन विभाग ने धुबड़ी जिला के तामरहाट में छापा मारकर अवैध रूप से पत्थर ले जा रहे दस डंपरों को जब्त कर लिया है। ज्ञात हो कि श्रीरामपुर से तामरहाट होते हुए सोनाहाट इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर जाते समय रास्ते में डंपरों को जब्त किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धुबड़ी जिला के काचुगांव पीडल्ब्यूडी रोड से होते हुए दिन-रात पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर चलते रहते हैं। परिवहन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि धुबड़ी परिवहन विभाग ने बीती रात पत्थर ले जा रहे दस ओवरलोड डंपरों (एएस-16सी-6506, एएस-26सी-5224, एएस-16एसी-2018, एएस-16एसी-1496, एएस-16एसी-4559, एनएल-01ए-4029, डब्ल्यूबी-63बी-5437, एनएल-01एएफ-4829, एएस-16एसी-4829, एएस-16एसी-4829) को जब्त किया गया। हालांकि, मीडिया के सामने चार डंपरों की जब्ती का उल्लेख किया गया।

गौरतलब है कि जब मीडिया ने जब्त किए गए डंपरों की संख्या जाननी चाही तो धुबड़ी परिवहन विभाग ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

Similar News