शाम, चंद्रमोहन, दिलबहादुर ने जन शिकायतें सुनीं

Update: 2023-09-28 18:32 GMT


जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)। भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा ने भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और भाजपा स्वच्छ भारत अभियान प्रभारी दिलबहादुर सिंह जम्वाल के साथ बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं। शाम लाल शर्मा और अन्य नेताओं ने लोगों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उठाया।

इस अवसर पर बोलते हुए शाम लाल शर्मा ने कहा कि जनता दरबार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग भाजपा कार्यालय पहुंचते हैं। जनता दरबार लगाने की पार्टी की पहल लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। चंद्रमोहन गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार में जनता का व्यापक समर्थन इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने मदद के लिए भाजपा को ही एकमात्र विकल्प के रूप में देखा है।

दिलबहादुर सिंह जम्वाल ने कहा कि जनता दरबार में प्रतिदिन आने वाले लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न समस्याएं होती हैं और पार्टी नेता हर संभव माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करने की पूरी कोशिश करते हैं।

इसी बीच पार्टी कार्यालय का दौरा करने वाले लोग रायपुर-बनतालाब, ग्रेटर कैलाश, पियान अखनूर, डोडा, गांधी नगर, पलौडा, खौड, त्रिकुटा नगर, जौरियां, सैनिक कॉलोनी तथा अन्य क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। उनकी समस्याएँ गलियों, नालियों के निर्माण और मरम्मत, पीने के पानी की कमी, सार्वजनिक पार्क के रखरखाव, स्वास्थ्य केंद्रों, जल निकासी, सड़क की ब्लैक टॉपिंग, पेंशन मामले में नाम सुधार, पानी के पाइप की मरम्मत, अत्यधिक बिजली बिल, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत आदि से संबंधित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Similar News