पीएम विश्वकर्मा योजना बदलेगी हुनरमंद वर्गों की किस्मत: सुनील प्रजापति

Update: 2023-09-28 18:31 GMT


जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)। गुरुवार को वार्ड 9 जम्मू में एक बैठक में, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा सुनील प्रजापति ने कहा कि विश्वकर्मा योजना एक अग्रणी योजना है जो पारंपरिक शिल्प कौशल में कुशल व्यक्तियों, विशेष रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के उत्थान के लिए बनाई गई है। दिव्य वास्तुकार और शिल्पकार विश्वकर्मा के नाम पर रखी गई यह योजना, विभिन्न कारीगर व्यवसायों में लगे परिवारों के भीतर कौशल प्रदान करने की गुरु-शिष्य परंपरा (शिक्षक-शिष्य परंपरा) को संरक्षित और बढ़ाने का प्रयास करती है।

एक बैठक में बोलते हुए सुनील प्रजापति ने विशेषकर ओबीसी समुदाय के पारंपरिक शिल्प कौशल में कुशल व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात कही। करीब 13 हजार करोड़ के आवंटन से शुरू होने वाली 'विश्वकर्मा योजना' से बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, कपड़े धोने का काम करने वाले, नाई, मोची और ऐसे परिवारों को सशक्त बनाया जाएगा। यह योजना कौशल प्रशिक्षण के लिए 2500 और आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 1,5000 रूपये का वजीफा प्रदान करती है। पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सरकार कारीगरों को योजना के लिए पंजीकरण और आवेदन करने के लिए एक समर्पित वेबसाइट प्रदान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Similar News