नासिक में गणेश विसर्जन के समय चार लोग डूबे, दो की मौत और दो लापता

Update: 2023-09-28 18:31 GMT


मुंबई, 28 सितंबर (हि.स.)। नासिक जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग डूब गए। इनमें दो का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि दो लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार जिले में हर्ष और उत्साह के साथ गणपति विसर्जन हो रहा है। गुरुवार शाम नासिक में गाडगे महाराज ब्रिज के पास गोदावरी नदी के एक घाट पर दो युवक गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के लिए पानी में उतरे। पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगने से वे पानी में समा गये। नगर निगम की फायर ब्रिगेड के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी नाव से लापता लोगों की तलाश कर रहा है। इसी तरह नासिक में वालदेवी बांध में गणेश विसर्जन के लिए आए बच्चों में से दो बच्चे पानी में डूब गए। शाम करीब छह बजे यहां दो के शव मिले। नासिक पुलिस ने लोगों से सावधानी के साथ गणपति विसर्जन की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/प्रभात

Similar News