विश्व हृदय दिवस के मौके पर द्वारका में वॉकथॉन का किया गया आयोजन

Update: 2023-09-23 08:30 GMT


नईदिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। विश्व हृदय दिवस के मौके पर द्वारका में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। तीन किलोमीटर का यह वॉकथॉन मणिपाल अस्पताल से शुरू होकर द्वारका सेक्टर 11 स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर समाप्त हुआ। इस वॉकथॉन में आठ सौ लोगों ने हिस्सा लिया।

मणिपाल अस्पताल के वरिष्ठ इंटरवेशनल कार्डियोलाजिस्ट डाक्टर समनजॉय मुखर्जी ने वॉकथॉन को झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ल्ड हार्ट फाउंडेशन के एक डेटा के अनुसार हृदय रोग (सीवीडी) दुनिया भर में मौत का मुख्य कारण है। जो 1990 में 12.1 मिलियन से बढ़कर 2021 में 20.5 मिलियन हो गया है। ऐसे में इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को एक साथ आना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/दधिबल

Similar News