एमपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Update: 2023-09-19 18:34 GMT


मुंबई, 19 सितंबर (हि.स.)। नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन की टीम ने अप्रैल में पुणे के एक केंद्र में आयोजित महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस की टीम ने इस मामले को आगे की जांच के लिए पुणे जिले के वानवाड़ी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के अनुसार पेपर लीक मामले में शामिल तीनों आरोपितों की पहचान आकाश धुनावत , जीवन नयमने और शंकर जारवाल के रुप में की गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि आकाश धुनावत ने अपने चेहरे पर एक जासूसी कैमरा लगाया था। इसी जासूसी कैमरे से उसने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र की तस्वीरें खींची और उन्हें उत्तर कुंजी के साथ जीवन नयमने को भेज दिया। इसके बाद, नयमाने ने यह महत्वपूर्ण जानकारी मोबाइल फोन के जरिए शंकर जारवाल को भेज दी। इसके बाद प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी को दूसरों के साथ भी साझा किया गया था, जिससे इस मामले का दायरा बढ़ गया है और इस गैरकानूनी कृत्य में अतिरिक्त लोगों की संभावित संलिप्तता का संदेह है। इसलिए इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/प्रभात

Similar News