पुराने संसद भवन को गुरु तेग बहादुरजी को समर्पित किया जाए: हरसिमरत कौर बादल

Update: 2023-09-18 14:47 GMT


सदन में वर्ष 1984 कत्लेआम की सर्वसम्मति से निंदा करने की मांग रखी

चंडीगढ़, 18 सितंबर (हि.स.)। बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने 17वीं संसद में वर्ष 1984 कत्लेआम की सर्वसम्मति से निंदा करने की मांग की। साथ ही उन्होंने पुराने संसद भवन को हिंद की चादर गुरु तेग बहादुरजी को समर्पित करने और महिला आरक्षण विधयेक को लोकसभा रखने की मांग की।

सोमवार को सदन में भारतीय संसदीय लोकतंत्र के विकास पर चर्चा में भाग लेते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि उन्होंने 1984 में अठारह साल की उम्र में अल्पसंख्यकों के कत्लेआम के साथ धार्मिक सहिष्णुता की हत्या भी देखी थी। उन्होंने कहा कि कैसे कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी के साथ देश के अन्य हिस्सों में कत्लेआम की योजना बनाकर पूरी सिख पीढ़ी को खत्म करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अमृतसर स्थित श्रीदरबार साहिब में टैंक भेजकर श्रीअकाल तख्त साहिब को तबाह कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

Similar News