पंजाब में सिख खिलाड़ी को स्केटिंग से किया बाहर तो हुआ विवाद

Update: 2023-09-18 14:46 GMT


चंडीगढ़, 18 सितंबर (हि.स.)। पंजाब में चल रही स्कूली खेल के दौरान एक सिख खिलाड़ी को खेलने से रोक देने पर विवाद शुरू हो गया है। स्केटिंग खिलाड़ी ने हेलमेट पहनने से इनकार कर दिया तो उसे खेल से बाहर कर दिया गया। इस शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एतराज जताया है।

यह घटना पटियाला के अंतर्गत आते इलाके पातड़ा की है। पातड़ा के अंतर्गत आते गांव बणवाल निवासी निशान सिंह के बेटे रियाज प्रताप सिंह को स्कूल खेल के दौरान हेलमेट के बिना स्केटिंग करने से रोक दिया गया। यह स्केटिंग प्रतियोगिता पटियाला के सरकारी स्कूल सिविल लाइन में चल रही थी। सिख खिलाड़ी के साथ हुए इस बर्ताव के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस पर रोष व्यक्त किया है। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सोमवार को जारी एक बयान में इस कदम पर विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि एक सिख खिलाड़ी को हेलमेट न पहनने पर स्केटिंग प्रतियोगिता से बाहर करना सिख विरोधी कृत्य है। सिख शिष्टाचार में हेलमेट पहनने का कोई स्थान नहीं है। यदि कोई सिख खिलाड़ी बिना हेलमेट के खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है तो उस पर ऐसी कोई रोक नहीं होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

Similar News