प्रो. (डॉ) तपन कुमार शांडिल्य बने एनपीयू के प्रभारी कुलपति

Update: 2023-06-02 15:11 GMT


मेदिनीनगर, 2 जून (हि.स.)।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. (डॉ) तपन कुमार शांडिल्य ने शुक्रवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर के कुलपति के रूप में प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राकेश कुमार, कुलानुशासक डॉ केसी झा, डीएसडब्ल्यू डॉ अंबालिका प्रसाद, सीसीडीसी डॉ एके पांडे के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय कर्मियों के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नवनियुक्त प्रभारी कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को अंग वस्त्र एवं डायरी देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया एवं आशा एवं आग्रह किया गया कि प्रभारी नवनियुक्त कुलपति के आने से विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं परीक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता को जल्द दूर किया जाएगा एवं सुलभ शिक्षा छात्रों को मुहैया कराई जाएगी। प्रभारी कुलपति ने आश्वस्त किया कि छात्रों की हर समस्याओं को दूर किया जाएगा एवं सकारात्मक वातावरण के साथ कार्य किया जाएगा।

डा. रामलखन प्रसाद की सेवानिवृति के कारण नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली चल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार

Similar News