जिला वासियों को डाक अभिकर्ता बनने का सुनहरा अवसर

Update: 2023-06-02 14:23 GMT


सहरसा,02 जून (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना के अन्तर्गत सहरसा जिला वासियों को अभिकर्ता बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।

महिला अभिकर्ता बनने के लिए निम्नलिखित अर्हता रखनेवाली इच्छुक आवेदिकाएं आवेदन कर सकती है।जिसमे आवश्यक रुप से सहरसा जिला का निवासी हो,न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण हो,न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो, आचरण स्वच्छ एवं उत्तम हो,जिनके निकट रिश्तेदार डाकघर में कार्यरत न हो।इच्छुक योग्य आवेदिकाएं राष्ट्रीय बचत कार्यालय, सहरसा से विहित प्रपत्र प्राप्त कर मैट्रिक उत्तीर्णता संबंधी मूल प्रमाण पत्र,अंक प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र, पुलिस अधीक्षक, सहरसा द्वारा निर्गत आचरण प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड, 500 का एन.एस.सी. एवं तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कार्यालय कार्य दिवस में राष्ट्रीय बचत कार्यालय, सहरसा में आवेदन कर सकती है।वही इच्छुक अभिकर्ता कभी भी आवेदन दे सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

Similar News