सीजीएम रंजित प्रसाद बने एडीजे, लिया पदभार

Update: 2023-06-02 14:23 GMT


कटिहार, 02 जून (हि.स.)।पटना उच्च न्यायालय द्वारा कटिहार के पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत प्रसाद को एडीजे में पदोन्नति करते हुए कटिहार में ही पोस्टिंग दी गई है।

पदोन्नति के बाद पूर्व सीजेएम रंजित प्रसाद ने शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच के रूप में अपना योगदान दिया। श्री प्रसाद ने सीजीएम का प्रभार एसीजेएम वन तेज प्रताप सिंह को सौंप दिए हैं।एडीजे रंजित प्रसाद के प्रभार ग्रहण करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारिगण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कर्मियों ने एक विदाई समारोह का आयोजन कर नए एडीजे प्रसाद को फूल का गुलदस्ता देते हुए उनका स्वागत किया।

एडीजे प्रसाद ने हर्ष प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंबित मुकदमों का शीघ्र निष्पादन करना उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर सीजीएम कार्यालय से अजीत कुमार शुक्ला, रमेश कुमार यादव, लालबाबू , अजीत कुमार, विशाल कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

Similar News