गुवाहाटी और जयपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का उदयपुर तक विस्तार

Update: 2023-06-02 14:08 GMT


गुवाहाटी, 2 जून (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी– जयपुर- गुवाहाटी की सेवाओं को दोनों दिशाओं में उदयपुर तक विस्तार करने का पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने निर्णय लिया है।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने शुक्रवार को बताया है कि ट्रेन सं. 05616 (गुवाहाटी - उदयपुर) स्पेशल 4 जून, 2023 से प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से 18:15 बजे रवाना होकर मंगलवार को उदयपुर 21:05 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 05615 (उदयपुर- गुवाहाटी) स्पेशल 7 जून, 2023 से प्रत्येक बुधवार को उदयपुर से 14:20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को गुवाहाटी 23:30 बजे पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन गोवालपारा टाउन, न्यू बंगाईगांव, अलीपुरद्वार जंक्शन, किशनगंज, खगड़िया जंक्शन, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा कैंट, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और चन्देरिया स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 16 कोचों वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी 3-टीयर इकोनॉमी और सेकेंड सीटिंग कोचे होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

Similar News