गुवाहाटी में मलेरिया रोधी माह शुरू

Update: 2023-06-01 16:37 GMT


गुवाहाटी, 1 जून (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला मुख्यालय शहर गुवाहाटी में गुरुवार से मलेरिया रोधी माह शुरू हो गया है। साथ ही डेंगू जागरुकता पखवाड़ा भी शुरू किया गया है।

मलेरिया रोधी माह का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त, स्वास्थ्य विभाग कामरूप (मेट्रो), झरना पाटगिरी और वार्ड नंबर 35 की पार्षद नवीन बोरा ने किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य विभाग, कामरूप (मेट्रो) के संयुक्त निदेशक डॉ. कंदर्प कुमार दास के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (संक्रामक रोग), पूर्व गुवाहाटी राज्य अस्पताल के प्रभारी अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी (राष्ट्रीय टीकाकरण योजना) और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मलेरिया रोधी माह के अवसर पर जागरूकता बैठकें, रक्त के नमूने एकत्र करना, घर-घर जाकर जांच करना और डेंगू के स्रोत को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपाय भी किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/प्रभात

Similar News