कालीघाट वाले काकू से आज फिर पूछताछ करेगी ईडी

Update: 2023-05-30 03:53 GMT


कोलकाता, 30 मई (हि.स.)। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके पहले बेहला स्थित उसके घर, फ्लैट और दफ्तर में तलाशी अभियान चलाया गया था जहां से करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

ईडी सूत्रों ने बताया है कि तीन कंपनियों के साथ सुजय के संपर्क रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में उन तीनों कंपनियों के डायरेक्टर और अकाउंटेंट से पूछताछ की गई है। उन्होंने भी पूछताछ में यही बताया है कि भले ही वे जिम्मेदार पदों पर रहे हैं लेकिन फैसला लेने का अधिकार उन्हें नहीं था सबकुछ सुजय कृष्ण के निर्देश पर होता था। दावा किया जा रहा है कि इस मामले में तृणमूल कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल रहा है।

दरअसल कालीघाट वाले काकू पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काम करते थे उसके बाद अभिषेक बनर्जी के लिए काम कर चुके हैं। उन्हीं के ऑफिस में काकू की ड्यूटी रहती थी इसलिए अभिषेक पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Similar News