लाजपत नगर सेन्ट्रल मार्केट स्थित दुकान में लगी आग

Update: 2023-05-29 13:34 GMT


नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। मौसम की आंख मिचौली के बीच दक्षिणी जिले के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट की एक दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग दमकल स्टेशनों से आग बुझाने वाली एक दर्जन गाड़ियां पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि ट्रैफिक की वजह से गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में समय लगा। दमकल विभाग के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 4.10 बजे सूचना मिली कि लाजपत नगर पार्ट-2 स्थित सेंट्रल मार्केट स्थित एक दुकान में आग लग गई। आग पहली और दूसरी मंजिल पर एक गारमेंट की दुकान में लगी थी। जिसमें बेसमेंट,पहली मंजिल, दूसरी मंजिल व तीसरी मंजिल शामिल है। यह 100 गज में बनी हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/अनूप

Similar News