डीए की मांग पर अब सीएम आवास के पास आंदोलन करेंगे सरकारी कर्मचारी

Update: 2023-05-27 08:46 GMT


कोलकाता, 27 मई (हि.स.)। महंगाई भत्ता (डीए) की मांग पर चल रहे सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन को और तेज करने की तैयारी की जा रही है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास विरोध प्रदर्शन होगा। सरकारी कर्मचारियों के संगठन संयुक्त मंच की ओर से सुभाष घोष ने शनिवार को बताया कि सभी सरकारी कर्मचारियों के संगठनों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि सीएम आवास के पास आंदोलन किया जाए। इसके लिए पुलिस से अनुमति ली जाएगी और नहीं मिलने पर कोर्ट का रुख किया जाएगा।

बहरहाल महंगाई भत्ता की मांग पर आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में विधानसभा और सचिवालय घेराव की योजना है। उल्लेखनीय है कि सरकारी कर्मचारी 39 फ़ीसदी महंगाई भत्ता की मांग कर रहे हैं जबकि ममता बनर्जी की सरकार ने केवल छह फीसदी डीए देने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Similar News