आईपीएल के दौरान नेपाल के वीरगंज में ऑनलाइन सट्टेबाजी करते भारतीय समेत चार गिरफ्तार

Update: 2023-05-27 07:29 GMT




पूर्वी चंपारण, 27 मई (हि.स.)। नेपाल के प्रमुख शहर वीरगंज में आईपीएल के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी करते एक भारतीय समेत चार को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वीरगंज के डीएसपी दीपक गिरी ने बताया कि सूचना मिली कि वीरगंज के वार्ड 15 स्थित संजय श्रीवास्तव तीन मंजिले मकान के सबसे ऊपरी तल्ले पर बड़े पैमाने पर ऑन लाइन सट्टेबाजी हो रही है। इसके बाद वहां दबिश दी गई, जहां मुंबई इंडियन बनाम लखनऊ सुपर जेंटस मैच के दौरान सट्टेबाजी करते एक भारतीय समेत चार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार भारतीयों उत्तर प्रदेश के देवरिया का निवासी मुन्ना उर्फ धर्मनाथ प्रसाद जायसवाल, नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी सरोज साह, नेपाल के सरलाही जिला के रामनगर निवासी संतोष कुमार यादव, नेपाल के परसा जिला के वीरगंज वार्ड 24 निवासी धुरेंद्र प्रसाद यादव है।

इनके पास कई मोबाइल, लैपटॉप के साथ 3 लाख 90 हजार 500 रुपये नेपाली मुद्रा, 15 हजार 750 रुपये भारतीय मुद्रा के साथ लाइव क्रिकेट देखने के लिए आइडिया कंपनी का 32 इंच का एलईडी टीवी भी बरामद किया गया। बताया कि नेपाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि सट्टेबाजी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगो की पहचान की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा/चंद्र प्रकाश

Similar News