फूड इंस्पेक्टर की गलती पर सरकार को घेरना भाजपा का राजनैतिक दिवालियापन : कांग्रेस

Update: 2023-05-26 16:19 GMT


रायपुर, 26 मई (हि.स.)। पखांजूर के जलाशय में एक अधिकारी की गलती पर भाजपा नेताओं की बयानबाजी भाजपा की अवसरवादिता है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर परलकोट जलाशय में पानी बर्बाद करने वाले दोषी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है।जल संसाधन विभाग के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी नोटिस जारी की गयी ।जो और लोग इस कृत्य के लिये जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश ने दिया है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस मामले में जो बयानबाजी कर रहे भाजपा नेता जान ले छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का राज है।जो गलती करता है उस पर कड़ी कार्यवाही की जाती है। दोषियों को बख्शा नहीं जाता और न ही दोषियों को सरकारी संरक्षण मिलता है। रमन राज में अधिकारी डीएमएफ के पैसे से अपने बंगले में स्वीमिंग पूल बनवाते थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री, वनमंत्री उस पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं दिखाते थे। प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि कैसे रमन सरकार में राजधानी रायपुर से मात्र 35 किमी दूर स्थित पेंड्रावन जलाशय को एक निजी कंपनी को बेच दिया गया था।तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में विरोध करने के बाद उस सौदे को रद्द किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

Similar News