जींद: पटियाला चौक से नहर पुल तक के डिवाइडर सौंदर्यकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

Update: 2023-05-26 14:00 GMT


जींद, 26 मई (हि.स.)। पटियाला चौक से नहर पुल तक के डिवाइडर का सौंदर्यकरण का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने डिवाइडर सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास उन्होंने स्वयं न करके मौके पर मौजूद डीएन मॉडल स्कूल में पढऩे वाली 12वीं कक्षा की छात्रा श्वेता के हाथों करवाया। इस सौंदर्यकरण के कार्य पर 33 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। डिवाइडर के माध्यम जहां लाइटों की व्यवस्था होगी, वहीं पर्यावरण को लेकर डिवाइडर के मध्य में विशेष किस्म के पौधे लगाए जाएंगे ताकि शहर की सुंदरता को चार चांद लगे।

जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को ई-रिक्शा के माध्यम से पटियाला चौक पर पहुंचे। विधायक ने तभी पास से गुजर रही छात्रा को बुलाया और उससे उसका नाम पूछा। छात्रा ने अपना नाम श्वेता बताया और कहा कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है। जिस पर विधायक ने केंद्र सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर श्वेता के हाथों सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास करवाया। श्वेता भी अचानक से इतने बड़े कार्य का शुभारंभ कर फूले नहीं समा रही थी। वहीं ई-रिक्शा चालक गांव अहिरका निवासी विकास भोला ने कहा कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि विधायक उनके ई-रिक्शा पर बैठ कर सवारी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

Similar News