डिब्रूगढ़ : असम मेडिकल कॉलेज में देश की दूसरा ऑक्सीजन उत्पादन प्रयोगशाला का उद्घाटन हुआ

Update: 2023-05-26 13:56 GMT


डिब्रूगढ़ (असम), 25 मई (हि.स.)। राज्य में चिकित्सा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर आयी है। डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज में देश का दूसरा ऑक्सीजन उत्पादन प्रयोगशाला स्थापित किया गया है। शुक्रवार को इस प्रयोगशाला का औपचारिक उद्घाटन जिला उपायुक्त बिश्वजीत पेगू ने किया। अमृतसर के बाद डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में देश का दूसरा ऑक्सीजन जेनरेशन लैब स्थापित किया गया है।

प्रयोगशाला की स्थापना शुक्रवार को डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज में संयुक्त राज्य अमेरिका के एक विशेष संगठन यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) की पहल के तहत और दो अन्य विशेष संस्थानों के सहयोग से की गई है।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन उत्पादन की यह प्रयोगशाला देश में दूसरी प्रयोगशाला है और इस प्रयोगशाला में ऑक्सीजन उत्पादन का विभिन्न सूक्ष्म विश्लेषण और निगरानी किया जाएगा। देश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। विभिन्न चरणों में ऑक्सीजन गठन उत्पादन प्रणाली के बारे में जांच भी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/अरविंद/सुनील

Similar News