पुरस्कृत होने के बावजूद सीरा-ए पंचायत में अभी भी बहुत सारी कमियां

Update: 2023-05-26 13:04 GMT


उधमपुर/चिनैनी, 26 मई (हि.स.)। लाटी के साथ लगती सिरा-ए पंचायत जिसको कुछ माह पहले दिल्ली में इसके अच्छे कार्य को देखते हुए पुरस्कृत किया गया था परंतु अभी भी इस पंचायत में काफी सारी कमियां हैं जिनको दूर किए जाने की जरूरत है।

स्थानीय लोगों का कहना था कि सिरा-ए में स्थित स्कूल की दीवारों में क्रैक पड़े हुए हैं। बच्चों के लिए जो पीने का पानी है वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आता है इसका प्रमुख कारण स्कूल के लिए लगाई गई पाइप का कई स्थानों से क्रेक हो जाना है, जिस कारण सारा पानी स्कूल पहुंचने के बजाय सड़क पर ही बह जाता है, जिससे सड़क को भी नुकसान पहुंच रहा है। जबकि बच्चों को पीने के पानी से महरूम होना पड़ रहा है।

उन्होंने स्थानीय सरपंच, बीडीसी, डीडीसी व जिला प्रशासन से गुहार लगाई उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए तथा सड़क को पक्का किया जाए। ताकि बच्चों को मुश्किल का सामना ना करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Similar News