पक्की की जा रही सड़कों में गुणवत्ता की भारी कमी: तिरन्तर

Update: 2023-05-26 13:04 GMT


उधमपुर, 26 मई (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के युवा नेता तिरन्तर सिंह द्वारा एक पत्रकार वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने पी.एम.जी.एस.बाई विभाग पर आरोप लगाया कि टंडार से सत्यालता तथा कैंथगली से मालती जो सड़कों को पक्का किया जा रहा है वह मापदंडों के अनुसार नहीं है और उसमें भारी घपलेबाजी हो रही है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि टंडार से सत्यालता तथा कैंथगली से मालती तक जो सड़क बनाई जा रही हैं उसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उनका कहना था कि टंडार से सत्यालता जो सड़क पक्की की जा रही है वह दूसरे दिन ही तारकोल उखड़ रही है। उनका कहना था कि कुछ स्थानों पर बजरी को काला कर डाला जा रहा है तथा कई स्थानों पर उसको काला भी नहीं किया गया। वहीं दूसरी ओर कैंथगली-मालती सड़क को पक्का करने के हुए 27 करोड़ मंजूर किए गए है जबकि अब तक जो कार्य हुआ है वह 14 करोड़ रूपये का हो चुका है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने जिलाधीश से मांग की कि वह खुद इन स्थानों का दौरा करें तथा मौके का जायजा लें ताकि सारी सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Similar News