दमोह: अतिक्रमण मजार के विस्तार का छात्र-छात्राओं ने किया विरोध

Update: 2023-03-22 07:15 GMT


दमोह, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिले के हटा में विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने सडक पर जाम लगा दिया। वह लगातार होते अतिक्रमण के साथ ही समीप बनी मजार के विस्तारीकरण एवं मस्जिद निर्माण का भी विरोध कर रहे थे।

सोमवार को दोपहर में हटा नगर में दमोह नाका पर सीएम राईज एवं उत्कृष्ठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जाम लगाते हुये अतिक्रमण हटाने की मांग करना प्रारंभ कर दिया। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को जैसे ही मामले की सूचना मिली, वह वहां पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया परन्तु छात्र-छात्राओं द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन जारी रखा। उनका कहना था कि गत वर्ष भी उक्त मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतिक्रमणकारी लगातार अतिक्रमण करते रहे हैं और अब रातों रात मजार को मस्जिद में परिवर्तित करने का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद सडक पर लगा जाम हटा लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हंसा वैष्णव

Similar News