गल्र्स कॉलेज ऊना के 19 स्टाफ सदस्य हुए सरकारी

Update: 2023-03-22 07:02 GMT


ऊना, 18 जुलाई(हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा अधिग्रहित लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में तैनात टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ को सरकारी सेवा में लेने के आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें हिमोत्कर्ष कॉलेज के 19 स्टाफ सदस्यों को सरकारी सेवा में लिया है। इसमें कॉलेज कैडर में पांच को सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति दी गई है। वहीं उन्हें सरकार द्वारा अधिग्रहण किए गए राजकीय डिग्री कॉलेज (कन्या) कोटला खुर्द में प्रथम तैनाती भी प्रदान कर दी गई है। जबकि हिमोत्कर्ष कॉलेज में तैनात कॉलेज कैडर के तीन प्रध्यापकों को स्कूल न्यू कैडर में बतौर प्रवक्ता नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा हिमोत्कर्ष कॉलेज में जमा एक व दो कक्षाओं में तैनात पांच प्रवक्ताओं को स्कूल न्यू प्रवक्ता कैडर में नियुक्ति प्रदान की गई है। वहीं कॉलेज में तैनात मिनिस्ट्रियल स्टाफ में चार को जूनियन ऑफिस असिस्टेंट आईटी के पद पर तथा एक को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लाईब्रेरी व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पिअन कम चौकीदार के पद पर नियुक्ति दी गई है। अधिसूचना के अनुसार ममता कुमारी को सहायक प्रोफेसर गणित, रमन कुमारी को सहायक प्रोफेसर संगीत, डा. सनोच कुमार को सहायक प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन, नीना कुमारी को सहायक प्रो. कॉमर्स व कनिका शर्मा को सहायक प्रो. अर्थशास्त्र के पद पर इसी कॉलेज में अनुबंध आधार पर तैनात कर दिया गया है। इसमें हरप्रीत कौर को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) अग्रेंजी, गणेशपाल लठ्ठ को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) राजनीतिक शास्त्र, हरप्रीत कौर को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) हिंदी लिया गया है। जबकि हिमोत्कर्ष कॉलेज में जमा एक व जमा दो कक्षाओं के लिए तैनात स्टाफ के पांच टीचिंग सदस्यों में आरती शर्मा को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) बायोलॉजी, ज्योति शर्मा को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) फिजिक्स, रेखा रानी को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) कैमिस्ट्री, रेणू बाला को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) आईपी तथा निशा को प्रवक्ता (स्कूल न्यू) इतिहास में अनुबंध आधार पर सरकारी सेवा में तैनाती दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Similar News