कोविड के दौरान बेहतरीन सेवाएं देने पर 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी सम्मानित

Update: 2023-03-22 07:02 GMT


धर्मशाला, 19 जुलाई (हि.स.)। कोविड-19 के मुश्किल दौर में बेहतर सेवाएं देने वाले 108 एंबुलेस सेवा के कर्मचारियों को उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने वाले कर्मचारियों में ईएमटी राजेश ठाकुर, पायलट अजय तथा कैप्टन राॅकी शामिल हैं। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड के दौर में एंबुलेस सेवा के कर्मचारियों ने बेहतरीन सेवाएं दी हैं जिसके चलते ही कोविड संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद भी मिली है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान एंबुलेंस सेवा 108 के माध्यम से कांगड़ा जिला में 6099 रोगियों को लाभांवित किया गया है जबकि 1236 लोगों को ड्राप बैक भी किया गया है। इसके अतिरिक्त सेंपल एकत्रीकरण वैन के माध्यम से 40 हजार 529 कोविड के सैंपल भी एकत्रित किए गए हैं। उपायुक्त डा. जिंदल ने कहा कि इस महामारी के दौरान जीवीके ईएमआईआर के कर्मचारियों ने एनएचएम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना भी सुनिश्चित की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Similar News