भागसू में बाढ़ के बाद जागा नगर निगम, नाले पर बने अतिक्रमण को तोड़ा

Update: 2023-03-22 07:02 GMT


धर्मशाला, 19 जुलाई (हि.स.)। धर्मशाला के पयर्टन क्षेत्र भागसू में बीते 12 जुलाई को आई बाढ़ के बाद हुए नुकसान के बाद नगर निगम धर्मशाला की नींद भी टूटी है। सोमवार को नगर निगम द्वारा भागसू में नाले में किए गए अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए उसे तोड़ डाला। नगर निगम महापौर ओंकार नैहरिया की मौजूदगी में नाले में किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया। उधर महापौर ओंकार नैहरिया ने बताया कि इस तरह का अतिक्रमण बर्दारूत नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि दोबरा इस तरह की घटना की पुर्नवृति न हो। गौरतलब है कि अतिक्रमण के चलते ही नाले के बंद हो जाने से पानी का मुख भागसू चैक की ओर मुड़ गया जिससे यहां खड़े वाहनों सहित निजी व सार्वजनिक सम्पति को काफी नुकसान हुआ था। यही नहीं बाढ़ के वीडियो सोशल मीडिया में दिखाए जाने से इस घटना के बाद पयर्टकोंने सभी बुकिंग रद्द कर दी जिससे पयर्टन कारोबारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना के बाद दहशत में पयर्टकों ने धर्मशाला की ओर आने से अपना मुंह मोड़ लिया है। इससे पूर्व जहां वीकैंड पर 90 से 100 फीसदी होटल बुक रह रहे थे। वहीं अब 20 से 30 प्रतिशत की ही बुकिंग हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Similar News