कठुआ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलाद-उन-नबी पर मानवता व भाईचारेके संदेश के साथ निकाला जुलूस

Update: 2023-09-28 18:40 GMT


कठुआ, 28 सितंबर (हि.स.)। गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर ईद मिलाद उन नबी का पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर में धार्मिक जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न इलाकों से होता हुआ ईदगाह में पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे। ईदगाह की मस्जिद में देश में अमन और भाईचारे की दुआ की गई। ईद मिलाद उल नबी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। ईद-उल-मिलाद पर्व पर निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस बीच जहां से भी जुलूस गुजरा वहां धार्मिक नारे लगाए गए। इस मौके पर अमन और भाईचारे के लिए दुआ की गई। जुलूस के लिए सबसे पहले लोग शहीद भगत सिंह सिटी फारेस्ट पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद लोगों ने नबी को याद करते हुए कॉलेज मार्ग से शहीदी चौक, कैप्टन सुनील चौधरी चौक, अंबेडकर पुल और पुराने बस अड्डे से होते हुए जुलूस निकाला। यह जुलूस मस्जिद में पहुंचकर संपन्न हुआ। गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन पैगंबर का जन्मदिन मनाते हैं और उनके संदेश के बारे में सबको बताया जाता है। जुलूस निकालने का मकसद नबी को याद करने के साथ लोगों में आपसी भाईचारे को बढ़ाने और शांति का संदेश देना भी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Similar News