चीन भ्रमण के आखिरी दिन प्रधानमंत्री 'प्रचण्ड' ने किए कैलाश मानसरोवर के दर्शन

Update: 2023-09-28 18:29 GMT


काठमांडू, 28 सितम्बर (हि.स.)। चीन भ्रमण के आखिरी दिन प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए। बीजिंग से ल्हासा पहुंचे प्रचण्ड ने अपने प्रतिनिधिमण्डल के साथ मानसरोवर की यात्रा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने नेपाल के हुम्ला जिले के रास्ते सीधे कैलाश मानसरोवर तक की सहज यात्रा के लिए सड़क निर्माण को लेकर चीन सरकार के साथ सैद्धांतिक सहमति होने की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने कहा कि हिन्दू धर्मावलम्बी के आस्था का केन्द्र रहे मानसरोवर की सुलभ यात्रा का प्रबन्ध जल्द ही कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ कैलाश मानसरोवर की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एनपी साउद सहित दो अन्य मंत्री, सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पिछले कुछ वर्षों से भारत भ्रमण करने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री और अन्य राजनेताओं को धार्मिक तीर्थाटन को यात्रा का हिस्सा बनाने के बाद चीन भी पिछले एक वर्ष से नेपाल से जाने वाले सभी प्रतिनिधिमण्डल को कैलाश मानसरोवर की यात्रा करवा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /प्रभात

Similar News