सुर बदलकर बोले ट्रूडो, बढ़ती आर्थिक ताकत भारत के साथ चाहते मजबूत संबंध

Update: 2023-09-29 10:32 GMT


ओट्टावा, 29 सितंबर (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर अब बदलने लगे हैं। उन्होंने कहा है कि भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक ताकत है और वे भारत के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं।

जस्टिस ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद दोनों देशों के राजनयिक संबंध खराब हो गए हैं। भारत-कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद में भारत की ओर से करारा जवाब दिए जाने के बाद कनाडा के सुर बदलते दिख रहे हैं। कनाडा के मॉन्ट्रियल में पत्रकारों से बातचीत में ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अभी भी भारत के साथ संबंध मजबूत करने के लिए समर्पित है। उन्होंने ये भी माना कि भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक ताकत है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह मानते हैं कि कनाडा और इसके सहयोगियों के भारत के साथ संबंध मजबूत करना बेहद अहम है। दुनिया के विभिन्न मंचों पर भी भारत को अहमियत दी जा रही है। भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक ताकत है और भू-राजनैतिक रूप से भी बेहद अहम है। हमारी हिंद प्रशांत महासागर की रणनीति के लिए भी भारत अहम है, इसलिए हम भारत के साथ संबंध मजबूत करने के लिए बहुत गंभीर हैं। साथ ही कानून के शासन वाले देश के रूप में हम चाहते हैं कि भारत, कनाडा के साथ मिलकर काम करे और यह सुनिश्चित करे कि सारे तथ्य हमारे सामने आएं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/पवन

Similar News