अगस्त में चीन दौरे पर जा सकते हैं नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड

Update: 2023-06-02 14:06 GMT


काठमांडू, 02 जून (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' अगस्त महीने की शुरुआत में चीन का दौरा कर सकते हैं। सीपीएन (एमसी) के उपाध्यक्ष अग्नि प्रसाद सापकोटा के नेतृत्व में चीन से लौटे 20 नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को काठमांडू में प्रचंड की संभावित चीन यात्रा की जानकारी दी।

सापकोटा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रचंड ने अगस्त महीने की शुरुआत में चीन को यात्रा की संभावित तारीख के बारे में संदेश भेजा है। प्रधानमंत्री प्रचंड की चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनकी संभावित चीन यात्रा की योजना का खुलासा हुआ है। 31 मई से भारत के दौरे पर गए प्रधानमंत्री प्रचंड 03 जून को काठमांडू लौटेंगे।

सापकोटा ने बताया कि भारत जाने से पहले प्रचंड को चीन आने का न्यौता मिला था। हालांकि प्रचंड ने भारत को अपनी पहली विदेश यात्रा का गंतव्य बनाया। सापकोटा ने बताया कि चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा हुई। अगर बीआरआई प्रोजेक्ट की कुछ योजनाओं को सब्सिडी दी जाती है तो परियोजना को आगे बढ़ाया जा सकता है। नेपाल ने 2017 में चीन के साथ बीआरआई समझौता किया था, लेकिन प्रोजेक्ट अभी लंबित है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/पवन

Similar News