बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने की तैयारी में नेपाल

Update: 2023-05-30 08:06 GMT


काठमांडू, 30 मई (हि.स.)। नेपाल बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने के लिए आधार तैयार कर रहा है। इसके मद्देनजर नेपाल भारत से ट्रांसमिशन लाइन के इस्तेमाल की इजाजत लेने के लिए प्रयासरत है। 31 मई को चार दिवसीय दौरे पर भारत जा रहे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।

नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने मंगलवार को बताया कि भारतीय ग्रिड एवं ट्रांसमिशन का उपयोग कर बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने का मुद्दा नेपाल के एजेंडे में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने में नेपाल को भारत का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल और बांग्लादेश के बीच बिजली व्यापार समझौते की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है, लेकिन भारत की भूमि होने के कारण बिजली व्यापार ट्रांसमिशन लाइनों के उपयोग के बिना संभव नहीं है। बांग्लादेश नेपाल से बिजली खरीदना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश पहले नेपाल की जलविद्युत परियोजनाओं में निवेश करने की पहल करता रहा है। नेपाल गर्मी के मौसम में भारत को बिजली बेचता रहा है। सर्दी के मौसम में नेपाल भारत से बिजली खरीदता है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/पवन

Similar News