जींद: किसान छात्र संगठन ने सिंचाई विभाग के अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Update: 2023-09-29 13:22 GMT


जींद, 29 सितंबर (हि.स.)। किसान छात्र एकता संगठन ने शुक्रवार को अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि जुलाना सब माइनर मे अधिकारयों की मिलीभगत से पानी चोरी हो रही है। किसानों के हक का पानी उन्हें नहीं मिल पा रहा है।

किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि जुलाना की सब माइनर से पाइप लगा कर पानी चोरी किया जा रहा है। जिससे संबंधित सबूत उन्होंने कर्मचारियों को दिखाए। जिसके बाद भी पानी चोरी के ऊपर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। सुमित लाठर ने बताया कि अधिकारीयों की मिलीभगत से किसानों को मिलने वाला पानी चोरी हो रहा है। इन सभी बातों को संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों पर सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा किसान पराली एक्ट और फसलों का वैकल्पिक चयन की प्रक्रिया को ना मानने का भी विचार विमर्श कर सकते हैं। कार्यकारी अभियंता ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों पर उचित की जाएगी। इस मौके पर इस बिल्ला, अभिषेक, सचिन, लोकेश, रवि आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

Similar News