एसएसबी 45 वीं बटालियन के मुख्यालय में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली

Update: 2023-03-22 06:21 GMT


निर्मली,26 नवम्बर (हि.स.)।एसएसबी 45 बटालियन की सभी सीमा चौकी तथा बटालियन मुख्यालय के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साथ जागरुगता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । 45 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि नशा मुक्त दिवस के तहत आज बटालियन मुख्यालय तथा सभी सीमा चौकियों में जागरूकता अभियान चलाया गया ।

इस क्रम में बटालियन मुख्यालय द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, बीरपुर छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकली गयी तथा लोगो को नशे की लत के बुरे प्रभाव के विषय में जागरूक किया गया । साथ ही सभी सीमा चौकियों द्वारा अपने जिम्मेवारी के क्षेत्र में स्कूली बच्चों को नशीले पदार्थों के सेवन से पड़ने वाले बुरे प्रभाव के विषय पर व्याख्यान दिये गए तथा इलाके में इस विषय पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी ।

हिन्दुस्थान समाचार /सुनील

Similar News