Year Ender 2022 Big Incident In Varanasi : साल 2022 तीन दिनों बाद सभी को अलविदा कह जाएगा और नया साल 2023 (News Year 2023) का आगाज होगा। हर जाता…

Year Ender 2022 Big Incident In Varanasi : साल 2022 तीन दिनों बाद सभी को अलविदा कह जाएगा और नया साल 2023 (News Year 2023) का आगाज होगा। हर जाता हुआ साल अपने साथ कई घटनाएं और स्मृतियां छोड़ जाता है। ये साल भी कुछ ऐसा ही रहा कहीं खुशी दिखी, तो कहीं किसी की आंखे रही नम, कई तरह के उतार चढ़ाव व कई ऐसे बड़ी घटनाएं देखने व सुनने को मिली जिसने लोगों को दहला कर रख दिया। तो आइए एक नजर डालते है साल 2022 में वाराणसी में हुई उन पांच बड़ी वारदातों पर, जिनमें से कुछ घटनाएं वाराणसी पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बनी थी, जिनकी काफी चर्चा रही।

जानें उन पांच बड़ी वारदातों के बारे में

व्यापारी से पुलिस वाला बनकर आठ लाख रुपए की लूट

24 मार्च 2022 को वाराणसी के कबीरचौरा में गाजीपुर के व्यापारी से बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर आठ लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों में हड़कंप मच गई थी। गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी किराना व्यापारी तबरेज अहमद वाराणसी में खरीदारी करने के लिए नौ लाख रुपये लेकर आए थे। तबरेज के अनुसार वह आटो में अकेले बैठ कर अलग-अलग मार्केट में खरीदारी करने जा रहे थे। इस बीच कबीरचौरा क्षेत्र में होटल ब्लू डायमंड के सामने दो लोगों ने उनका आटो रुकवाया। दोनों ने उनका नाम पूछा और इसके बाद कहा कि अपना बैग चेक कराओ। तुम बैग में असलहा तो नहीं रखे हो। इसके बाद दोनों में से एक उनका बैग चेक करने लगा और एक अन्य उन्हें थप्पड़ मारने लगा।

इसके बाद दोनों उनके बैग और कमर से आठ लाख रुपये निकाल कर पैदल ही भाग निकले। बदमाशों की छीनाझपटी के बीच उनके एक लाख रुपये बच गए। वाराणसी में हुई इस लूट के बाद तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अंतरराज्ययी इरानी गैंग की कमर तोड़ दी और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सीपी के निर्देश में देश के कई शहरों से गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही लूट की गई रकम में से सवा सात लाख रुपये और एक SUV और दो बाइक भी बरामद की गई है।

मां-बेटी डबल मर्डर केस

13 जुलाई 2022 को लंका थाना के नरिया क्षेत्र में मां और बेटी के डबल मर्डर केस से सनसनी मच गई थी। जब मकान के अंदर 10 से 11 दिन बाद मां-बेटी का शव बरामद हुआ था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया था कि मां और बेटी की सिर कूंचकर हत्या की गई थी। यह हत्याकांड पुलिस के लिए भी एक मिस्ट्री बना था, जिसकी गुत्थी सुलाझाने में पुलिस को करीब दो महीने लगे थे। जिसमें वाराणसी कमिश्नेरट पुलिस ने खुलासा किया कि पड़ोसी विजय पाल और भदोही निवासी दो सगे भाई अमन और अतुल विश्वकर्मा ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था, इन्होंने ही मां और बेटी की सिर कूचकर हत्या कर थी। तीनों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या

13 अक्टूबर को बीजेपी नेता की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या के मामले ने भी सभी को चौंका रख दिया था। इस घटना में जप्रकाश नगर कॉलोनी में पशुपतिनाथ सिंह (73) की कुछ युवकों ने शराब ठेके पर हॉकी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर 2 दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था। इसमें 17 आरोपियों के नाम शामिल थे, जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

कबाड़ी हत्याकांड

7 दिसंबर को वाराणसी में कबाड़ कारोबारी की हत्या कर ने भी इलाके में सनसनी मचा दी थी। इस घटना में राजातालाब निवासी दिलीप गुप्ता (25) का शव कार की सीट बेल्ट से बने फंदे पर दुकान में लटका मिला था। उससे सिर से खून बह रहा था। पांव जमीन पर टिके थे। लग रहा था कि पहले उसे बेरहमी से मारा गया।

स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात की लूट

19 दिसंबर 2022 को वाराणसी के चोलापुर में पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने असलहा सटाकर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात और नकदी लूट लिया था। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात ने सभी को चौंका दिया था। इस घटना में चोलापुर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, इस मामले में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि पुलिस टीम गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

Updated On 29 Dec 2022 8:36 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story