वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण अवस्थापन बोर्ड की बैठक बुलाई गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने गत अवस्थापन बैठक के अनुपालन व स्वीकृत कार्यों के…

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण अवस्थापन बोर्ड की बैठक बुलाई गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने गत अवस्थापन बैठक के अनुपालन व स्वीकृत कार्यों के निरस्तीकरण के प्रस्तावों कि समीक्षा की। इसके साथ ही जी-20 सम्मेलन के लिए प्रस्तावित मार्गों के कार्य प्राथमिकता पर कराये जाने के लिए निर्देशित किया।

इसके अलवा सोनिया तालाब में अवस्थापना निधि से प्रस्तावित कार्यों में स्वामित्व संबंधित विवादों का नगर निगम और तहसील के साथ समन्वय कर निस्तारण कराये जाने को निर्देशित किया गया। वाराणसी शहर में विभिन्न सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किए जाने तथा इन सड़कों पर सूरत व लखनऊ के तर्ज़ पर सप्ताहांत व विशेष अवसरों पर ट्रैफ़िक यातायात डाइवर्ट कर विभिन्न जनभागीदारी के कार्यक्रमों को आयोजन किए जाने हेतु प्रस्ताव पर कार्य किए जाने का निर्देशित दिया।

सारनाथ क्षेत्र में ग्रीन स्पेस, ओपन एयर ऑडिटोरियम, सर्फ़ेस पार्किंग आदि सुविधाओं के साथ पार्क के लिए आर्किटेक्चरल लेआउट बनवाये जाने को निर्देशित किया गया। शहर में पौधों में लगे आयरन ट्री-गार्ड के मेंटेनेंस एवं पेंटिंग हेतु ज़िला वन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मंडलायुक्त न अवस्थापन निधि से इन प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया

  • वाराणसी में जी-२० सम्मेलन के दृष्टिगत पेंटिंग, चित्रकारी, सौंदर्यीकरण का कार्य
  • वाराणसी शहर के विभिन्न पार्कों में ओपन जिम स्थापना कार्य
  • लालपुर आवासीय योजना में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण कार्य
  • ज़िला कारागार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट (ओडीओपी) अन्तर्गत काष्ठकला प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का निर्माण कार्य
  • डॉ० भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी मेज़ इंटरलॉकिंग एवं हाईमास्ट लाइट कार्य
  • वाराणसी शहर में प्राथमिक/सेकेंडरी विद्यालयों हेतु सौंदर्यीकरण एवं इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य
  • वाराणसी शहर के विभिन्न मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्यएयरपोर्ट पर ही विदेशी मेहमानों का स्वागत बनारस के सिल्क के अंगवस्त्रमों को पहनाकर किया जाएगा। सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जागरूक करने का कार्य किये जा रहे हैँ।

बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, सचिव सुनील वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Updated On 19 Jan 2023 11:08 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story