Varanasi : जब राष्ट्रपति के फ्लीट के बीच में आ गया आवारा कुत्ता, जैमर को लगानी पड़ी ब्रेक
वाराणसी। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में थीं। उनके दौरे को लेकर सभी विभागों ने पुख्ता तैयारी की थी। इसी में एक नगर…

वाराणसी। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में थीं। उनके दौरे को लेकर सभी विभागों ने पुख्ता तैयारी की थी। इसी में एक नगर निगम भी था, जिसने राष्ट्रपति के संभावित रुट से आवारा पशुओं की धर-पकड़ के दावे किये थे, लेकिन राष्ट्रपति के काल भैरव मंदिर से विश्वनाथ धाम जाते समय उनके जैमर के ठीक सामने एक कुत्ते के आने से जैमर को ब्रेक लगानी पड़ी, जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गयी।
Varanasi : जब राष्ट्रपति के फ्लीट के बीच में आ गया आवारा कुत्ता, जैमर को लगानी पड़ी ब्रेक@myogiadityanath @CMOfficeUP @dgpup @Varanasi_DM @nagarnigamvns @Muthajain @Uppolice @varanasipolice #presidentinvaranasi pic.twitter.com/cD4Y8dzb73
— Varanasi Today (@varanasi2day) February 14, 2023
फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे फौरन फ्लीट के रास्ते से हटा दिया। इस घटना से नगर निगम के द्वारा 25 कुत्तों और 15 सांड और बछड़ों को पकड़ने के दावे फेल दिखाई दिए।
राष्ट्रपति के आगमन से पहले नगर निगम गोदौलिया और प्रमुख मार्गों से आवारा पशुओं की धर-पकड़ कर रहा था पर राष्ट्रपति के आगमन के समय ही उनकी सुरक्षा में चूक नजर आयी और उनके जैमर के सामने एक आवारा कुत्ता आराम से टहलता नजर आया। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद इसे फ्लीट मार्ग से दूर किया।
