वाराणसी। दो दिवसीय 7वीं आल इण्डिया कराटे चैम्पियनशिप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में काशी की वारियर्स अकादमी ऑफ़ मार्शल आर्ट के 35…

वाराणसी। दो दिवसीय 7वीं आल इण्डिया कराटे चैम्पियनशिप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में काशी की वारियर्स अकादमी ऑफ़ मार्शल आर्ट के 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया और 35 पदक पर कब्जा कर प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखेरी।

वारियर्स अकादमी ऑफ़ मार्शल आर्ट की संस्थापक और उत्तर प्रदेश की पहली महिला ब्लैक बेल्ट कराटे खिलाड़ी अनीता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में उनकी अकादमी के 35 बच्चों ने हिस्सा लिया था जिसमे सभी ने मेडल प्राप्त किया है, जिसमें 14 गोल्ड, 12 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज़ मेडल हैं।

बता दें कि अनीता सिंह ने मार्शल आर्ट को ही अपना जीवन बना रखा है। अपने पिता से अपनी शादी के लिए रखे पैसे से घर में हाल बनवाकर अनीता पिछले कई सालों से लगातार काशी की बेटियों, गृहणियों और बच्चों को मार्शल आर्ट में निपुण कर रही हैं। कई बच्चे यहां से सीख कर नेशनल स्टार पर ख्याति पा चुके हैं।

इन्हे मिला पदक

गोल्ड मेडल - हरगुन, शविया, पंखुड़ी, इशानी, नूर, ओम विश्वकर्मा, ओम रघुवंशी, आदिश्री, मृदुल, दर्श सिंह राठौर, आहान, काव्या, हर्षिता और आरुष।

सिल्वर - पृथा, स्वधा, अलंकार, परमीत, रॉनित, बानी, अनन्य, जानवी, कृष्णा, मनन, तनिष्क और वेदांश।

ब्रॉन्ज - युवराज, दानिश, हितांश, अक्षय, गर्वीतो, श्रेय, संचित, अविरल और मयंक।

Updated On 21 Dec 2022 12:06 PM GMT
admin

admin

Next Story