वाराणसी। नए साल जनवरी 2023 के आगाज के साथ ही लहरतारा से चौकाघाट तक बने फ्लाईओवर के नीचे बना नाइट मार्केट (Varanasi Night Market) भी गुलाजार हो जाएगा। करीब 10…

वाराणसी। नए साल जनवरी 2023 के आगाज के साथ ही लहरतारा से चौकाघाट तक बने फ्लाईओवर के नीचे बना नाइट मार्केट (Varanasi Night Market) भी गुलाजार हो जाएगा। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया ये ऐसा बाजार होगा, जहां सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ काशी की कला व संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

शौचालय, पेयजल, बेंच, कूड़ेदान की सुविधा

यहां शौचालय, पेयजल, बेंच, कूड़ेदान, सूचना कियोस्क आदि जैसी सुविधाएं लोगों के भी स्थापित की गई हैं। फ्लाईओवर के नीचे हॉर्टिकल्चर, पब्लिक प्लाजा, वॉकिंग ट्रेल, फुटपाथ आदि विकसित किए गए हैं। इसके अलावा दीवारों पर कला, धर्म और संस्कृति को दर्शाती पेंटिंग भी बनाई गई हैं, जो काशी की झलक दिखाएगी।

पर्यटकों के लिए बना ओपन कैफे

दोनों ओर वृक्षारोपण के साथ एक सेल्फी प्वाइंट, फव्वारा और पाथवे बनाया गया है। ‘आई लव वाराणसी’ स्लोगन भी लिखा है। इसके अलावा बाजार में दुकानें, फूड कोर्ट और कैफे हैं। सड़क सुरक्षा के लिए दोनों तरफ रेलिंग, पैदल यात्री क्रॉसिंग और अन्य संसाधन विकसित किए गए हैं। सूचना कियोस्क बनाया गया है।

99 कियोस्क/वेंडिंग जोन स्थापित

परियोजना की निरंतरता, रोजगार सृजन और पर्यटकों, भक्तों आदि की सुविधा के लिए 99 कियोस्क/वेंडिंग जोन स्थापित किए गए हैं। जेब्रा क्रासिंग, ट्रैफिक साइनेज, दोनों तरफ मीडियन यू-टर्न, पैदल यात्री क्रासिंग, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं पार्किंग वे आदि की सुविधाएं है।

बता दें कि यहां 99 दुकानों के लिए 134 आवेदन आए हैं। इनमें से सर्वे कर 54 वेंडर्स को चिह्नित कर लिया गया है। दूसरे चरण के सर्वे का काम पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही आवंटन की औपचारिकता पूरी होगी। फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर की जगह नाइट बाजार के लिए विकसित की गई है। यह फ्लाईओवर शहर के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे वाराणसी कैंट स्टेशन, अंतरराज्यीय बस स्टेशन आदि से होकर गुजरता है।

जनवरी से शुरू हो जाएगा नाइट बाजार

मुख्य महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी डी वासुदेवन का कहना है कि जनवरी से नाइट बाजार शुरू हो जाएगा। उन्हीं वेंडर्स को दुकानें दी जाएंगी, जो पहले से व्यापार करते रहे हैं। पहले चरण का सर्वें पूरा हो गया है। दूसरे चरण का सर्वे जारी है।

Updated On 21 Dec 2022 12:09 PM GMT
admin

admin

Next Story