दोस्तों संग तुलसी घाट पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, NDRF ने शव को निकाला बाहर

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर दोस्तों संग गंगा नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे रजत जोशी अपने दोस्तों प्रभाकर स्वामी, धनित सैनी व प्रिया सुधार के साथ तुलसी घाट पर नहाने पहुंचा था। इस दौरान उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं लगा और सभी दोस्त डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने रजत जोशी व प्रभाकर स्वामी को बचाया लिया, जबकि विनय शर्मा (28) पुत्र उमेश शर्मा निवासी भीलवाड़ा राजस्थान डूब गया।
उधर सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय गोताखोर तत्काल विनय शर्मा को बचाने के लिए कूद पड़े। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा से बाहर निकाला।
