IIT-BHU : खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज, पहलवान दिखा रहे दमखम

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के इनडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज हुआ। शनिवार सुबह कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने दम-खम का परिचय दिया। अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप मैट पर होने वाले विभिन्न कैटेगरी के मुकाबलों में 240 खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। इस आयोजन के लिए बीएचयू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को पहलवानों का वजन हुआ और सभी की कैटेगरी मिली थी।
वाराणसी के भी पांच खिलाड़ी करेंगे जोर-आजमाइश
खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए काशी के भी 5 खिलाड़ी जोर आजमाइश करते दिखाई देंगे। पदक के लिए अलग-अलग कैटेगरी में महिला पहलवान में मानसी सिंह, पुरुष वर्ग में अभिषेक यादव, अजीत कुमार, अश्वनी कुमार, मुकुल मिश्रा हिस्सा ले रहे हैं।
25 से ही शुरू था वार्मअप
इस गेम में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंच रहे खिलाड़ियों ने 25 तारीख से ही वार्मअप शुरू कर दिया था। इसके बाद सभी का फिटनेस टेस्ट और वजन हुआ, जिसके बाद खिलाड़ियों को कुश्ती की अनुमति दी गई।
भारतीय खेल प्राधिकरण और यूपी खेल निदेशालय के समन्वय से प्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दो खेल कुश्ती और योग प्रतियोगिता आईआईटी बीएचयू के बहुद्देशीय हॅाल में हो रही है। यही पर समापन समारोह भी होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा आरपी सिंह ने बताया कि 26 से 29 मई तक कुश्ती और एक से तीन जून तक योग प्रतियोगिता होगी। 503 खिलाड़ियों और कर्मचारियों की आईआईटी बीएचयू के अतिथि गृह में रहने की व्यवस्था की गई है।
