वाराणसी। सारनाथ थाना अंतर्गत पुस्तक संग्रहालय के पास अतिक्रमण हटाने गए वाराणसी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम के द्वारा सब्जी विक्रेता महिला की सब्जी फेंके जाने और ठेले को कब्जे में लिए जाने से आहत महिला की मौत का मामला सामने आया है। वहीं महिला की मौत की खबर के बाद सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार G -20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर नगर निगम और वीडीए की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान 70 वर्षीय शकुंतला देवी नामक महिला सब्जी के ठेले को कब्जे में ले लिया गया, जिसे सड़क पर फेंक दिया गया था।

मृतका शकुंतला देवी के परिजनों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने उनके सब्जी के ठेले को पहले पलट दिया और ठेले को कब्जे में ले लिया। जब शकुंतला देवी अधिकारियों से ठेला छोड़ने की गुहार लगा रही थी तो महिला अधिकारियों ने उन्हे धक्का दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। परिजनों का कहना है कि बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और वीडीए टीम के खिलाफ लोग अपनी दुकानों को बंद कर सड़क पर बैठ गए। वहीं ठेला पटरी व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि जी -20 के नाम पर नगर निगम के अधिकारी लगातार उनका शोषण कर रहे हैं। ठेला खोमचा लगाकर अपनी आजीविका चलाने वालों पर अमानवीय ढंग से कार्रवाई किया जा रहा है।

घटना के बाद सड़क पर चक्का जाम करने वाले वेंडर मौके पर जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को बुलाने की मांग कर रहे हैं। व्यवसाइयों की मांग है कि अतिक्रमण हटाने आई टीम में जिन्होंने मृतका को धक्का दिया, उनपर त्वरित कार्रवाई की जाए।

Updated On 30 March 2023 4:43 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story