वाराणसी। हनुमान जयंती का जन्मोत्सव मनाने के लिए परमार्थ सेवा समिति हरिद्वार के 150 से अधिक लोग वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आज अस्सी घाट पर आयोजित जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा भव्य गंगा आरती देखी। वहीं कल संस्था के लोग दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर पर हनुमान जन्म उत्सव का आयोजन करेंगे, जिसमें 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ व सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।



संस्था के लोगों ने बताया कि यह जन्मोत्सव कार्यक्रम 12 वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में हमारी संस्था द्वारा मनाया जा रहा हैं। राजाराम माहेश्वरी ने बताया कि काशी महादेव की नगरी में आज हम सभी ने भव्य गंगा आरती देखी काशी बिल्कुल बदल चुका है। और हम महाराष्ट्र से डेढ़ सौ की संख्या में काशी भ्रमण पर हैं कल हम पवन पुत्र हनुमान का जन्म उत्सव मनाएंगे और काशी के विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे।



उन्होंने कहा कि कल दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में हम सभी पवन पुत्र हनुमान का जन्म उत्सव मनाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story