नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए अहम सूचना है. नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर के नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही इन कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर तक दाखिले के लिए अप्लाई (Navodaya Vidyalaya Class 9 Admission Form 2024-25) कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करना होगा.

अप्लाई करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर जाकर कक्षा 9वीं अथवा 11वीं के लिए दिए गए आवेदन की लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की हुई कॉपियां अपलोड करनी होंगी. ध्यान दें कि आवेदन करने से पहले एडमिशन के लिए जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.

बता दें कि कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए वही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं, जो सत्र 2023-24 में 8वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, एवं जिनका जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच में हुआ है (Navodaya Vidyalaya Age Limit for Class 9). वहीं 11वीं में एडमिशन के लिए छात्र का 10वीं कक्षा में रजिस्टर्ड होना अिवार्य है, साथ ही उसका जन्म 1 जून 2007 से लेकर 31 जुलाई 2009 के बीच का होना चाहिए (Navodaya Vidyalaya Age Limit for Class 11). 9वीं और 11वीं, दोनों कक्षा में एडमिशन, नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट, JNVST के माध्यम से दिया जाएगा.

Updated On 19 Sep 2023 2:18 PM GMT
Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story