वाराणसी। ओवरलोडेड व बिना फास्टटैग लगे गाड़ियों को टोल टैक्स से पार कराने के संबंध में परिवहन विभाग (RTO) कार्यवाही करने जा रहा है. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने बताया कि जनपद के डाफी टोल प्जाला से बिना फास्टटैग लगे वाहनों को पार कराने के सम्बन्ध में जाँच पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। बिना नम्बर प्लेट संचालित वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा लगातार प्रवर्तन/जॉच की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष में बिना नम्बर प्लेट संचालन के अभियोग में कुल 2661 वाहनों का चालान तथा कुल 110 वाहनों को निरूद्ध करते हुये कुल रू0 29.63/- लाख जुर्माना आरोपित किया गया है. साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 410 वाहनों का चालान तथा कुल 25 वाहनों को निरूद्ध करते हुये कुल रू0 7.25/- लाख जुर्माना आरोपित किया गया है। शासनादेश के अनुसार, डाफी टोल प्लाजा से ओवरलोड वाहनों की सूची उपलब्ध करायी जाती है, जिसका परीक्षण कर प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चालान की कार्यवाही की जाती है। डाफी टोल प्लाजा पर फास्टटैग में अनियमितता के सम्बन्ध में रीजनल ऑफिसर ईस्ट, एनएचएआई से अनवरत पत्राचार किया गया है।

Varanasi: डाफी टोल प्लाजा से नहीं पार हो सकेंगे ओवरलोडेड व बिना फ़ास्ट टैग लगे वाहन, कार्यवाही की तैयारी में RTO

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story