वाराणसी में सपा नेता का होटल VDA ने किया सील, आरोप- राजनीतिक द्वेष में की गई है कार्रवाई

वाराणसी। समाजवादी के दिग्गज नेता ओपी सिंह का शिवपुर स्थित होटल को वीडीए ने सील कर दिया। वीडीए द्वारा समन शुल्क ना जमा करने का हवाला दे कर ये कारवाई की। वीडीए द्वारा ये कारवाई करने से पहले होटल में ठहरे हुए अतिथियों को होटल खाली करा के सीज कर दिया।
वाराणसी के शिवपुर में बाबतपुर रोड पर सपा नेता ओपी सिंह का होटल और रेस्टुरेंट है। होटल का निर्माण 2012 में हुआ था। होटल का नक्शा पास कराने के लिए एक मुश्त समाधान योजना के तहत 2012 में वीडीए द्वारा 5 लाख रुपया जमा कराया गया था। पैसा जमा होने के बाद फाइल बंद कर दी गई थी।
31 मार्च को वीडीए द्वारा 10 लाख रुपया जमा करने के लिए नोटिस जारी कर के जमा करने का निर्देश दिया गया। 3 अप्रैल को होटल प्रबंधन ने वीडीए के नोटिस के जवाब दिया और एक महीने का समय मांगा।
बुधवार को वीडीए की प्रवर्तन दल की टीम होटल पहुंची और होटल को खाली करा के सील कर दिया। सपा नेता ओपी सिंह ने कहा की परेशान करने की नियत से कारवाई की जा रही है। सपा की तरफ से मेयर पद के मजबूत दावेदार है होटल लंबे समय से चल रहा था कोई नया निर्माण नही किया जा रहा था।
